अल्लू अर्जुन कि फिल्म पुष्पा-2 ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड |
अल्लू अर्जुन कि फिल्म पुष्पा-2 ने अब तक कि वर्ल्डवाइड कमाई 1060 करोड़ के पार कर ली है, इसकी यह कमाई केवल सुरुवाती 8 दिनों कि, है जो आगे और बढती जा रही है, विदेशो में भी बहुत लोकप्रिय हो रही है, पुष्पा-2, इस फिल्म ने विदेश में अब तक काफी कमाई कर ली है, जो 200 करोड़ को छुने वाली है| यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी और इन 8 दिनों में बेहतरीन कलेक्शन पुष्पा-2 ने किया है : हिन्दी वर्जन ने अकेले, रू 150 करोड़ से ज्यादा कमाए है| पहले मंगलवार को फिल्म ने हिन्दी में रू 38 करोड़ कमाए है | पुष्पा-2 ने अन्य भाषाओ में तेलगु, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ में बहुत ही जबरदस्त रिस्पोन्स मिला है |

अल्लू अर्जुन ने अब तक कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया है या यु कहे कि अल्लू कि एक्टिंग और परफॉरमेंस का कमाल है जिस कारण फिल्मे सुपर हिट हो जाती है इस फिल्म में कहानी एक्शन और सेकवेन्सेज है जो फिल्म को हिट करने में मदद कतरती है | पुष्पा- 2, 2024 कि सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है |जिससे अल्लू अर्जुन का नाम बहुत उचा हो सकता है, साथ ही रश्मिका मंदाना कि सुपरहिट फिल्मो में एक और नाम जुड़ गया है, क्यों कि रश्मिका ने अबतक जितनी भी फिमो में काम किया वह सभी हिट ही रही थी | पुष्पा सीरीज कि पुष्पा 1भी हिट थी आप ने पहले ही देखि है