MadhyaBharatTimes.com

Param Sundari | Trailer सिद्धार्थ मल्होत्रा जान्हवी कपूर स्टारर |परम सुंदरी | का ट्रेलर रिलीज़, दिल जीतने को तैयार है ये कहानी |

सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर रिलीज़, दिल जीतने को तैयार है ये कहानी |

परम सुंदरी का ट्रेलर रिलीज -सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की यह पहली फिल्म है जिसमें दोनों एक साथ काम कर रहे हैं परम सुंदरी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है उसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं, जानवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जुगलबंदी इस मूवी में दिखाई गई है|

सिद्धार्थ और जानवी की जुगलबंदी

ट्रेलर में दिखाए गए अनुसार कहानी कुछ इस तरह से लग रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा परम के रोल में है जो दिल्ली के एक के एक अमीर कारोबारी है और जानवी कपूर जो सुंदरी का रोल अदा कर रही है वह केरल के रहने वाली है और वह एक आर्टिस्ट है |

सिद्धार्थ मल्होत्रा जान्हवी कपूर स्टारर |परम सुंदरी | का ट्रेलर रिलीज़, दिल जीतने को तैयार है ये कहानी |
Param Sundari movie trailer

ट्रेलर मैं दिखाई गई कुछ खास बातें

टेलर की बात कर तो सोशल साइट्स पर इस ट्रेलर को 2 दिन में 38 मिलियन बार देखा गया है, जो की 2 मिनट 40 सेकंड का है, कहानी की शुरुआत कुछ इस प्रकार से होती है, की जानवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक चर्च में मिलते हैं | और दोनों के बीच कुछ सवाल जवाब होते हैं, सवाल जवाब जानने के लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी। इस दुनिया में 810 करोड लोग हैं, लेकिन सच्चा प्यार एक ही से होता है, यह लाइन सिद्धार्थ मल्होत्रा जानवी को इंप्रेस करने के लिए बोलते हैं, और जानवी को इंप्रेस करने में लग जाते हैं | सिद्धार्थ के पीछे इतने लोग क्यों भाग रहे हैं, यह तो मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा | इसी के बैकग्राउंड में पीछे सोनू निगम का एक सॉन्ग चलते रहता है, जो की बहुत ही खूबसूरत और हिट सॉन्ग है, परदेसिया मिला है तू मुझे जब से | सोनू निगम की सुपरहिट आवाज इन गानों को और भी सुपरहिट कर देती है| और शाहरुख खान की बाजीगर मूवी का डायलॉग हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं,जो की जानवी को इंप्रेस करने के लिए सिद्धार्थ बोलते हैं सिद्धार्थ जानवी को इंप्रेस करने के लिए बहुत जुगाड़ करते हैं, नारियल के पेड़ पर चढ़ते हैं और वहां से गिर जाते हैं, ऐसे ही बहुत कारनामे करते हैं | जिनको देखने के लिए आपको आपके नजदीकी सिनेमा घर में जाकर इस मूवी को देखना होगा | इतने सारे लोग सिद्धार्थ के पीछे क्यों भागते हैं, मतलब परम के पीछे क्यों भागते हैं | यह तो मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा। लाल कलर की साड़ी में कुड़िए तू डेंजर लगती है सॉन्ग भी हिट है। तो क्या सुंदरी इम्प्रेस हो पायेगी परम से , जानने के लिए मूवी जरुर देखे |

Param Sundari movie trailer

फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर

फिल्म का प्रोड्यूसर दिनेश विजान है, और फिल्म के डायरेक्टर है तुषार जलोटा।

फिल्म की रिलीज डेट

फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज होगी | इस फिल्म में दमदार डायलॉग तगड़ी कॉमेडी इमोशनल मोमेंट्स और सस्पेंस का मिश्रण देखने को मिलेगा |

अस्वीकृति: यह लेख केवल सामान्य जानकारी और जागरूकता के उद्देश्य से लिखा गया है इसमें दिए गई जानकारी समाचार स्रोतों और नेट से ली गई है किसी भी आधिकारिक निर्णय या बदलाव के लिए संबंधित पोर्टल की पुष्टि अवश्य करें।

Exit mobile version