Jolly LLB 3 का फुल ट्रेलर रिलीज| 19 सितंबर को होगी रिलीज | 2025
जौली एलएलबी 3 का फुल ट्रेलर रिलीज हो गया है कुछ दिन पहले उन्होंने डेढ़ मिनट का ट्रेलर रिलीज किया था लेकिन इस ट्रेलर में बहुत कुछ समझ में आ गया है की फिल्म में क्या दिखाया गया है क्योंकि यह ट्रेलर 2 मिनट से ज्यादा का है और इसमें फिल्म की कहानी थोड़ी-थोड़ी समझ में आ रही है|

ट्रेलर मैं दिखाई गई कुछ खास बातें
ट्रेलर की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है एक वॉइस ओवर मैं एक बुजुर्ग बोलता है मेरे दादा को परदादा से और मुझे पिता से जो विरासत मिली है वही सोपना चाहता था मैं अपने बेटे को| और फिर आगे ट्रेलर में बताते हैं कि गांव के लोग भागते हुए आ रहे हैं और एक महिला किसी किसान की स्मारक के पैरों को पकड़ रही है|
अक्षय कुमार कि एन्ट्री
इसके बाद वही स्कूटर पर अक्षय कुमार की एंट्री होती है कुछ गांव के लोग अक्षय कुमार से बात करते हो कहते कि हमें लक्ष्मी जी ने भेजा है तो अक्षय कुमार कहते हैं कि हम भी तो लक्ष्मी के लिए बैठे हैं दरवाजा खोलते हुए अंदर की तरफ जाते हैं और अपने किसी असिस्टेंट को नोट दिखाते हुए बोलता है कि कोई भी ग्राहक जाॅली को पूछने आए तो मेरे पास भेज देना!
अरशद वरशी कि एन्ट्री
इसके बाद ट्रेलर में बताया गया है कि अरशद वारसी की एंट्री होती है। एक महिला को कहते हैं इतना काम पड़ा है कि सांस लेने की फुर्सत नहीं है अरशद वारसी अपनी बाइक में ₹50 का पेट्रोल डलवाते हैं और बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर हमेशा गाड़ी को धक्का लगाने के लिए बोलते हैं । इसी बीच एक बंदे को बोलते हैं देखिए हम प्रोफेशनल लोग हैं काम करें या ना करें पेमेंट पुरी लेते हैं |और फिर दोनों जोली के बीच में झगड़ा शुरू हो जाता है अरशद वारसी अक्षय कुमार से बोलता है बेटा मेरे से पंगा लेगा तो गान्ना चूसना पड़ेगा|

इसके बाद एंट्री होती है खेतान सर की जो अक्षय कुमार जॉली को 50000 पर डे देने कि बात कहता है, जौली एलएलबी 3 का ट्रेलर देखने के बाद यह पता चलता है कि कुछ गरीब किसानों की जमीन का मामला है, जो दोनों जोली उस केस को लड़ते हैं और आपस में झगड़ते हैं इसी को बताया गया है बाकी आगे क्या होने वाला है आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा इसलिए 19 सितंबर को अपने नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर जौली एलएलबी 3 को जरूर देखें क्योंकि इस बार बहुत मजा आने वाला है डबल| डबल जोली की फिल्म देखने के बाद आपको पता चलेगा कि दोनों किस तरह बात-बात पर झगड़ा करते हैं और नोकझोंक भी होती है और ट्रेलर के आखिरी में एक बकरी अदालत में घूमती नजर आती है | बकरी का क्या रोल है अभी पता नही चला है, ये तो पूरी फिल्म देखने के बाद ही चलेगा|
जॉली एलएल बी कास्ट
डायरेक्टर: सुभाष कपूर,
कास्ट: अक्षय कुमार, अरशद वारशी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी |
प्रोडूसर: अजित अंधारे |