बागी 4 का आज रिलीज – टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एंट्री
बागी 4 रिलीज: टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एंट्री और संजय दत्त का खतरनाक विलन लुक | बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर हर्षऻ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। हर्षऻ पहले साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सितारों शिवा राजकुमार और पुनीत राजकुमार के साथ भी काम कर चुके हैं।

बागी 4 का ट्रेलर हुआ वायरल
हाल ही में रिलीज हुए बागी 4 ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया। ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर यह छा गया और अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।
ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ की एंट्री बेहद धांसू दिखाई गई है। सबसे पहले स्क्रीन पर “Restricted Violence Ahead” का बोर्ड दिखता है और उसके बाद टाइगर श्रॉफ कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़ते हुए एक्शन मोड में एंट्री करते हैं।
दमदार डायलॉग और एक्शन सीन्स
(बागी 4 रिलीज: टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एंट्री और संजय दत्त का खतरनाक विलन लुक)

ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ की आवाज़ में एक जबरदस्त डायलॉग सुनाई देता है –
“मोहब्बत की कहानियां तो बहुत सुनी थीं, लेकिन ऐसी एक्शन पैक्ड लव स्टोरी पहली बार देखी। रोमियो, मजनू और रांझा सबको एक बागी ने फेल कर दिया।”
कहानी के अनुसार टाइगर श्रॉफ अपनी प्रेमिका अलीशा की मौत का बदला लेते नजर आते हैं। फिल्म में तलवार, चाकू और धमाकेदार स्टंट्स के साथ एक्शन का तगड़ा डोज़ देखने को मिलेगा।
संजय दत्त का विलन अवतार
फिल्म में संजय दत्त की एंट्री खलनायक के रूप में दिखाई गई है। उनका लुक लंबे बालों और इंटेंस एक्सप्रेशन के साथ बेहद शानदार लग रहा है। दर्शकों को उनका यह नया अंदाज़ खूब पसंद आने वाला है।
एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर बागी 4
ट्रेलर और स्टारकास्ट देखकर साफ है कि यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का तगड़ा कॉम्बिनेशन है। टाइगर श्रॉफ का नया लुक दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैक है और उनके एक्शन सीन दर्शकों का दिल जीत लेंगे।
डिस्क्लेमर: यह पोस्टर और आर्टिकल केवल जानकारी और प्रचार उद्देश्य के लिए है। फिल्म और किरदार से जुड़े सभी अधिकार उनके मूल मालिकों के पास सुरक्षित हैं। हमारा उद्देश्य किसी भी प्रकार के अधिकारों का उल्लंघन करना नहीं है।