Andhra Pradesh Tirupati Tample |आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर मे बड़ा हादसा |
आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर मे बड़ा हादसा हो गया है, जिसमे 6 लोगो कि जान चलीं गई है | और 40 से ज्यादा लोग घायल होने कि जानकारी मिली है, बताया जा रहा है कि वैकुण्ठ एकाद्शी के उपलक्ष्य में भक्तगण दर्शन के लिए आये थे, जो वैकुंठ द्वार पर टोकन लेने के लिए जमा हो गए थे, टोकन लेने के दौरान भगदड़ मच गई , इसका क्या कारण है, अभी पता नही चला है आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबु नायडू ने जाँच के आदेश दिए है | बताया जा रहा है, कि ऐसे टोकन देने कि वैवास्था कई जगह पर कि जाती है जिसमे से टोकन लेकर तिरूमाला जाना होता है जो टोकन स्थान से काफी दूर है, टोकन लेने के लिए करीब चार हज़ार लोग उपस्थित थे | इलाज के लिए अधिकरियो को जाने के आदेश दिए है | घायलों को होस्पिटल में भर्ती कराया गया हैऔर उनका इलाज शुरू हो चूका है |