All New Honda Amaze 2024 ऑल नई होंडा अमेंज 2024
भारत में सेडान कारो की लोकप्रियता लगातार बढ रही है | होंडा ने अपनी मजबूती बनाई रखी है, और 2024 में होंडा ने अपनी ऑल न्यू होंडा अमेज को लॉन्च किया है| नई होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान है, यह कार अपने परफॉरमेंस और डिजाईन के लिए बहुत प्रसिध्द हैं | यह कार परिवार के लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है | होंडा अमेज नये फीचर्स आकर्षक डिजाईन साथ मार्केट में उतारा गया हैं |
किमत : ऑल न्यू होंडा अमेज 2024 किमत रू 7,99,900 लाख से सुरुवात होती है और टॉप मॉडल कि किमत रू 10.90 लाख कि है |
इंजन : 1199 cc जिसकापॉवर 66[90] kw [ps] जो 6000 rpm देता है |
ट्रांसमिशन विकल्प: मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) 5-स्पीड गियरबॉक्स, जो ड्राइविंग का मज़ा लेने वालों के लिए बेहतरीन है।
सीवीटी (CVT) एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जो स्मूथ और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है, खासकर शहर की यातायात में।
यह इंजन और ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी का बेहतरीन संतुलन प्रदान करता है, जिससे यह विभिन्न प्रकार के ड्राइविंग अनुभवों के लिए उपयुक्त बनता है। होंडा अमेज में SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 4 सिलेंडर के साथ आता है। यह इंजन अपनी स्मूथ परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए जाना जाता है।
माइलेज : MT मनुअल के लिए इसका माइलेज 18.65 km/L है और CVT आटोमेटिक के लिए इसका माइलेज 19.46 km/L है |
वेरियंट : यह कॉम्पैक्ट सेडान तिन वेरियंट में उपलब्ध है वी, वीएक्स, और जेड एक्स |
फिचर्स और सेफ्टी फिचर्स: इसमें रियर कैमरा पार्किंग सेंसर, ADAS और 6 एयर बैग्स, लेनवाच कैमरा, आउट क्लास कनेक्टिविटी, पेडल शिफ्टेर्स के साथ सी वी टी, एडवांस्ड एच डी डिस्प्ले ऑडियो जो मिलता है फ्लोटिंग 20.32 c.m. (8″) साइज़ में | लार्ज बूट स्पेस 416 लीटर|